शंकरगढ़ की पहाड़ी जन सहयोग से बनेगी श्रद्धा का प्रतीक
भगवान शिव और श्रीगणेश की विशाल प्रतिमाएं करेंगे स्थापित
(पत्रकारवार्ता मे प्रदीप चौधरी और पूर्व महापौर का संकल्प)
देवास(शाकिर अली दीप)। देवास मे नगरनिगम और जिला प्रशासन सहित देवास टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग द्वारा शंकरगढ़ की पहाड़ी को करोड़ों के प्रोजेक्ट के तहत पर्यटन स्थल मे परिवर्तित करने की सफल शुरुआत तीन दिवसीय "देवास एडवेंचर फेस्ट" के रुप मे होने बाद देवास की जनता द्वारा यहां भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित करने की मांग सोशल मीडिया पर जोर पकड़ने के बाद गणेश भक्त प्रदीप चौधरी संकल्प सहित पत्रकारों के सामने आये ।
सिद्धिविनायक भक्त मंडल के प्रदीप चौधरी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर शहर की प्राचीन धरोहर शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान गणेश की 101 फिट ऊंची और भगवान शंकर की 151 फिट की प्रतिमा पहाड़ी पर स्थापित करने को लेकर चर्चा की।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन तपो भूमि शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन स्थल मे विकसित कर रहा है यह सराहनीय पहल है।
इस पहल का हम सभी स्वागत् करते हैं लेकिन प्राचीन तपोभूमि को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रुप मे भी विकसित किया जाना जरूरी है।
क्योंकि शंकरगढ़ पहाड़़ी का प्राचीन इतिहास है। यहां पर प्राचीन गिरजेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है। पहाड़ी पर कई ऋषि मुनियों ने तप किया है। इस पावन धरा पर भगवान शंकर और रिद्धी-सिद्धी के दाता श्रीगणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित होना चाहिए। इस पावन कार्य की पहल "सिद्धी विनायक भक्त मण्डल" करेगा।
मण्डल ने पत्रकारों के माध्यम से जनता,जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से प्रतिमाएं स्थापना के इस पुनीत कार्य मे सहयोग की अपेक्षा की है ।
देवप्रतिमाओं का निर्माण श्री सिद्धीविनायक भक्त मण्डल जन सहयोग से करेगा। श्री चौधरी ने कहा कि मण्डल द्वारा कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष निकलती है तब किसी वास्तुविदों ने उन्हें बताया था कि शहर की स्थापना में वास्तुदोष है जिसके कारण देवास का विकास इंदौर की अपेक्षा नगण्य हुआ है।
अब समय आ गया है जब शासन प्रशासन इस पहाड़ी का विकास कर रहा है तब वास्तु की दृष्टि से भगवान श्री गणेश व भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित कर शहर का वास्तु दोष दूर कर विकास में सहयोग किया जाए। शहर की जनता भी सोशल मीडिया के माध्यम से मांग कर रही है कि शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान शिव की भव्य प्रतिमा स्थापित हो तांकि पर्यटको का धार्मिक दृष्टि से रूझान बढ़े।
इस संबंध मे देवास मे आयोजित ज्योतिष सम्मेलनों मे भी देवास शहर के वास्तु दोष पर चर्चा होकर ज्योतिषाचार्य प्रकाश चव्हाण द्वारा भोपाल चौराहा के शिवाजी पार्क मे स्थापित शिवाजी की घोड़े पर सवार प्रतिमा का मुंह शहर की तरफ करने की सलाह दी थी जिस पर ध्यान नहीं दिया गया ।
प्रेसवार्ता मे श्री सिद्धविनायक भक्त मण्डल सहित पूर्व महापौर रेखा वर्मा,शिक्षण संस्थान संचालक प्रयास गौतम भी उपस्थित थे।
पत्रकारों ने प्रदीप चौधरी की इस पहल को सराहनीय निरुपित कर सहयोग का वादा भी किया ।